Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडपीपलकोटी सांस्कृतिक मेले में पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत

पीपलकोटी सांस्कृतिक मेले में पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत

चमोली, । सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2024 में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा बदरीनाथ में 50 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है। ज्योतिर्मठ, थराली तथा गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय बना रहे हैं। एलटी के 1500 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। जिसमें से 200 टीचर चमोली को दिए जाएंगे। लैक्चरार के 650 पदों पर भर्ती चल रही है। जिससे लैक्चरार की कमी भी पूरी हो जाएगी। स्वास्थ्य में जिले को एएनएम, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी तथा डॉक्टर पूरे दे दिए हैं। प्रत्येक साल 200 डॉक्टर पीजी कर रहे हैं। जिला अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की डिमांड पर उन्होंने 2 स्पेशलिस्ट देने की बात कही। इस दौरान मेले में पांडव लीला का सुंदर मंचन किया गया। स्कूली बच्चों महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
धन सिंह रावत ने किया शिलान्यासरू जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अंतर्गत विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बोंला श्रीकोट सुरक्षा दीवार लागत 14.65 लाख तथा राईका थराली में 3 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 59.66 लाख,एनएचएम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री निर्माण कार्य लागत 53.53 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण लागत 50.92 लाख, जिला योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण उपकेन्द्र रामना मल्ला के भवन का निर्माण लागत 40 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली के उपकेन्द्र लस्यारी के भवन निर्माण लागत 40 लाख सहित कुल 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments