Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडएसडीआरएफ, पुलिस व सीबीआरएन की टीम पहुंची मौके पर

एसडीआरएफ, पुलिस व सीबीआरएन की टीम पहुंची मौके पर

ऋषिकेश, । ऋषिकेश में शुक्रवार को सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। ऋषिकेश के एसटीपी प्लांट में अचानक क्लोरीन का रिसाव होने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। लोग प्लांट से बाहर आने लगे और आसपास चल रहे लोग भी एक जगह रुक गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी, एसटीपी में अचानक क्लोरीन सिलिंडर लीक होने लगा। लीकेज की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ से मिली शुरुआती जानकारी में बताया गया कि उनके पास पुलिस से सूचना आई थी।
सूचना मिलने के बाद बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ के साथ ही वाहिनी मुख्यालय से सीबीआरएन रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई। घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था। मौके पर मौजूद फायर सर्विस, एसडीआरएफ और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया।
आपको बता दें कि क्लोरीन गैस बेहद खतरनाक होती है। यह एक तरह से जहर का काम करती है। अगर इसकी हवा में मात्रा अधिक हो जाए, तो सांस लेने में लोगों को दिक्कत होने लगती है। इसके साथ ही शरीर की त्वचा को भी यह भारी नुकसान पहुंचा देती है। जानकार मानते हैं कि इसके लगातार संपर्क में आने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति 30 मिनट तक इस गैस के संपर्क में रहता है, तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments