Wednesday, March 19, 2025
Homeउत्तराखंडएसएसपी ने मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही...

एसएसपी ने मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देेश

देहरादून, । विगत माह में चोरी की घटनाओं के शत प्रतिशत खुलासों के साथ थाना ऋषिकेश, रायवाला, पटेलनगर तथा नेहरू कालोनी रहा सबसे आगे, अन्य थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के दिये निर्देश। विगत माह की वाहन चोरी की घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण कर थाना रानीपोखरी तथा रायवाला रहा अव्वल। थाना क्लेमेन्टाउन में वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण में आयी कमी पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को हिदायत देते हुए त्वरित खुलासे के दिये निर्देश। सर्दी के मौसम के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए प्रभावी गश्त/चौकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। रात्रि में बढती ठण्ड को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर पिकेटों/बैरियरों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण के दिये निर्देश।
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के दिये निर्देश। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई तथा शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई। मुख्यालय स्तर पर मालों के निस्तारण/मफरूर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मफरूर/वांछित अभियुक्तों की थानावार समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उनकी यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानों में लम्बित पडे मालों की थानावार समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को मालों के निस्तारण की विधिक प्रक्रिया में तेजी लाते हुए मालों के यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
विगत कुछ दिनों में कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के त्वरित खुलासों की सराहना करते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांे में चोरी की लम्बित घटनाओं के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गये। इस दौरान चोरी की घटनाओं के शत प्रतिशत खुलासों के लिये ऋषिकेश, रायवाला, पटेलनगर तथा नेहरू कालोनी के थानेदारों की पीठ थपथपाई। वाहन चोरी की लम्बित घटनाओं की समीक्षा के दौरान घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण पर थाना रानीपोखरी तथा रायवाला के प्रभारियांे की सराहना की गई। साथ ही वाहन चोरी की लम्बित घटनाओं के खुलासे हेतु अपेक्षाकृत परिणाम परिलक्षित न करने पर थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन को हिदायत देते हुए घटनाओं के अनावरण के निर्देश दिये गये।
सर्दी के मौसम के दौरान रात्रि में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के सक्रिय होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर सभी इलाकों में प्रभावी गश्त/पुलिस चौकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर उनका सत्यापन करने तथा संदिग्धों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।   रात्रि में बढती ठण्ड को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस पिकेटों/बैरियरों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अवैध शराब/मादक पदार्थों की बरामदगी तथा नशा तस्करों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए अवैध शराब/मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण के निर्देश दिये गये। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही करने तथा नियमों का उल्लघन करने वाले युवाओं के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ उनके परिजनों से वार्ता कर उन्हें युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments