Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडधामों की छवि खराब करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा :...

धामों की छवि खराब करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा : महेंद्र भट्ट

देहरादून,। भाजपा ने उपचुनाव की जीत को विकास और देवतुल्य स्वरूप बनाने की नीति पर श्री केदारनाथ की मुहर बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे विकास एवं यात्रा को अवरुद्ध और पवित्र धामों की छवि खराब करने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा बताया है।
उन्होंने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, वहां के प्रबुद्ध समाज ने केदारघाटी समेत समूचे देवभूमि में किया जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों का समर्थन किया है। हम जिस तरह राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का विकास कर रहे हैं उसे बाबा केदार की भूमि ने पुनः स्वीकारा है। ये नतीजे बताते हैं कि देवभूमि की परंपरा, विरासत, डेमोग्राफी एवं सनातन संस्कृति को बरकरार करने के लिए मुख्यमंत्री धार्मिक के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक एवं साहसिक कार्य हुए हैं, उसे जनता ने स्वीकार किया है। केदारवासियों के मतों के रूप में आज हमे भोलेनाथ का आशीर्वाद भी मिला है, उत्तराखंड का दशक लाने के प्रयासों पर।  उन्होंने केदारघाटीवासियों का इस बात के लिए भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है, जिन्होंने पावन धामों की यात्रा, उनके विकास में अवरुद्ध डालने का काम किया, बाबा केदार की छवि खराब की साजिश की, देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने वालों और सनातन विरोधियों का हमेशा साथ दिया। उन्होंने वोटों के रूप में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री धामी और भाजपा संगठन के प्रति जताए विश्वास को वह ऊर्जा बताया, जो निकाय, पंचायत समेत 2027 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत के सिलसिले को बरकरार रखने में मददगार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments