Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तराखंडराज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की :...

राज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की : मेहरौलिया

देहरादून, । देहरादून स्थित प्रेस क्लब मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा प्रेस वार्ता की गई। जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा आगामी निकाय चुनाव मे विजय होने पर राज्य की आम जनता को 15 गारंटी देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विधायक त्रिलोकपुरी दिल्ली व सह प्रभारी आप उत्तराखंड रोहित मेहरौलिया ने कहा कि यदि राज्य की जनता आगामी निकाय चुनाव मे आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाकर निकाय चुनाव मे प्रचंड बहुमत देती है तो हम जनता को निकाय कार्यक्षेत्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की गारंटी देते है,मुख्यत हम निकाय मे वर्षों से खाली पडी भूमि पर स्कूल,मौहल्ला क्लिनिक निर्मित कर जनता को फ्री शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करायेंगे, साथ ही बारात घरों का निर्माण कर जनता को न्यूनतम दर पर मुहैया करेंगे, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण से लेकर शहरों मे वरिष्ठ नागरिकों को वाचनालय उपलब्ध करायेंगे, साथ ही रेहडी पटरी वालो वेंडिंग जोन बनाकर देंगे।भारत की राजनीति मे गारंटी शब्द की उत्पत्ति ही आप पार्टी द्वारा की गई जिसको हमारी सरकारों ने दिल्ली व पंजाब मे पूर्ण भी कर दिखाया।उत्तराखंड की जनता पिछले 24 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त है भाजपा-काँग्रेस की पूर्ववर्ती स्थानीय सरकारें राज्य की जनता को उनके शहर व मौहल्ले मे दी जाने वाली मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने मे नाकाम रही है। आज जनता के समक्ष आप ही एकमात्र विकल्प है जो राज्य आंदोलन के शहीदों की संकल्पना के उत्तराखंड नवनिर्माण करने मे सक्षम है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि यदि भाजपा-काँग्रेस ईमानदारी की राजनीति करती है तो हम उन्हें चुनौती देते है कि दोनो ही दल पिछले चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर बताऐं कि जो घोषणा उन्होंने 2018 निकाय चुनाव मे की वो पूर्ण हो गई है। आगामी निकाय चुनाव लडने लिऐ आम आदमी पार्टी तैयार है। हमनें बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर लिया है, प्रत्येक निकाय मे आप कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों व प्रदेश मे गैर-राजनीतिक संगठनों के सामाजिक रूप से सशक्त चेहरों द्वारा चुनाव मे भागीदारी को दावेदारी पेश की जा चुकी है। आज पार्टी के द्वारा राज्य की जनता को दी गई 15 गारंटियों को लेकर कल से हमारे कार्यकर्ता विभिन्न जनपदों मे वार्ड स्तर पर घर घर जाकर उन्हें सभी गारंटी को पूरा करने का विश्वास देंगे, साथ ही पार्टी द्वारा जारी किये गऐ मिसकॉल नम्बर के माध्यम से आज जनता को सदस्यता ग्रहण कराऐंगे।पार्टी जल्द ही प्रदेश व जिला स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन करने जा रही है। यह बात कहने मे मुझे कोई आश्चर्य नही कि भाजपा को चुनाव हराना  आप पार्टी ही जानती है क्योंकि आप काम के आधार पर जनता से वोट की अपील करती है जबकि भाजपा-काँग्रेस को उत्तराखंड की जनता पूर्व मे कई मौके दे चुकी है तो उनके द्वारा अब कोई भी वादा करना बेईमानी व गुमराह करना जैसा ही है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, संगठन मंत्री डी के पाल, हिमांशु पुंडीर, कुलवंत सिंह, गणेश भट्ट, सचिव डॉऽ शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव जसबीर सिंह, श्यामलाल नाथ,प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, जिलाध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल, महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments