Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तराखंडचोरी की घटना : क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त रोष

चोरी की घटना : क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त रोष

देहरादून, । सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त रोष है। समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि बड़े आश्चर्य के साथ यह कहना पड़ रहा है कि कॉलोनी में लगातार चोरी की घटनाएं पिछले कई समय से बढ़ती जा रही है लेकिन कल भरी दोपहर में लगभग 01.45 के आसपास सरस्वती विहार ब्लॉक ए से एक्टिवा चोरी हो गई यह बहुत ही दुखद एवं आश्चर्यचकित करने वाली घटनाएं है कि चोरों की इतनी हिम्मत हो गई है की मेन रोड से भरी दोपहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। समिति ऐसी घटनाओं का तुरंत संज्ञान लेते हुए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल थाना नेहरू कॉलोनी एवं बायपास पुलिस चौकी से मिला और उनसे कोई ठोस कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन भी दिया और कहा कि अगर चोरी की घटना का तुरंत खुलासा नहीं हुआ तो समिति का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के सम्मुख जोरदार तरीके से विरोध प्रकट किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह सचिव गजेंद्र भंडारी प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला आशीष गुर्साइं, दीपक काला, मुकेश पोखरियाल, कैलाश रमोला, गब्बर सिंह कैंतूरा, वीरेंद्र नेगी, संदीप रावत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments