देहरादून, । प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत थलीसैंण के राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव के मुख्य प्रवेश द्वार एवं खेल मैदान, पैठाणी बाजार की पेयजल योजना के सुधारीकरण के कार्य का लोकार्पण तथा पैठाणी-नौटी मोटर मार्ग के पैठाणी पुल से बाजार तक सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पाबौं में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न कार्याे, जुनियर हाईस्कूल धुलेथ के नवस्वीकृत भवन, प्राथमिक विद्यालय जवाड़ी के भवन के सौंदर्यीकरण तथा जूनियर हाईस्कूल फलद्वाड़ी के शौचालयों के नवनिर्माण कार्यों का प्राथमिक विद्यालय ढौर बरसोली के शौचालयों के नवनिर्माण कार्यों, जुनियर हाईस्कूल सरणा के सौंदर्यीकरण कार्यों, प्राथमिक विद्यालय ढिकवाली, जितोली एवं जुनियर हाईस्कूल बेला के निर्माण कार्यों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सैंजी के आवासीय भवनों के सौंदर्यीकरण, अनुरक्षण एवं रास्ते के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाबौं के मुख्य सड़क से चिकित्सालय तक इण्टरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के कार्यों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाबौं के मुख्य भवन के छत पर टिन शेड के निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सांकरसैंण के आवासीय भवनों के सौंदर्यीकरण एवं मुख्य गेट तथा रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।