Sunday, July 20, 2025
HomeUncategorizedहरिद्वार डिपो की बस के ब्रेक फेल

हरिद्वार डिपो की बस के ब्रेक फेल

ऋषिकेश, । शहर में त्रिवेणी घाट क्षेत्र में उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बेकाबू  बस ने घाट पर अवैध रूप से सवारी भरने के लिए खड़े तीन मैक्स वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। रोडवेज की टक्कर से तीनों मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वाहनों के बाहर खड़े चालकों ने किसी तरह दूर भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि वाहनों में कोई सवारी नहीं बैठी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना के दौरान बस में 12 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद मैक्स वाहनों के चालकों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पुलिस पुलिस  स्टेशन प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से साइड हटाकर अपने कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि प्रथम जांच में पता चला है कि बस के ब्रेक फेल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments