Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तराखंडपहाड़ का भोजन सभी पोषक तत्वों युक्त, 7वें राष्ट्रीय पोषण माह पर...

पहाड़ का भोजन सभी पोषक तत्वों युक्त, 7वें राष्ट्रीय पोषण माह पर महिला आयोग ने किया जागरूक : प्रेमचन्द

देहरादून, । देहरादून जनपद के ऋषिकेश में खैरीकला, श्यामपुर में राणा फार्म हाउस में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से 7वें पोषण माह स्वस्थ भारत का पोषण विषय पर कार्यक्रम करते हुए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल, महिला आयोग के सदस्य व सदस्य सचिव उर्वशी चैहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि जबसे हमारी बहन कुसुम कण्डवाल ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है तबसे राज्य महिला आयोग महिलाओं से सम्बंधित सभी विषयों को लेकर काम कर रहा है यह गर्व की बात है कि आज महिलाओं की आवाज बनकर महिला आयोग समाज मे नए रूप में सामने आया है।
वहीं उन्होंने कहा कि यह अच्छा विषय है कि आज राष्ट्रीय महिला आयोग विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर 7वां पोषण माह को उत्साह पूर्वक रहा है। उन्होंने कहा की माँ बच्चे को अपना दूध पिलाती है क्योंकि माँ के दूध का कोई भी विकल्प नही है। इसी तरह मोटे अनाज का भी कोई विकल्प नही है। उन्होंने कहा कि जबसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटे अनाज को प्रमोट किया है तबसे मोटे अनाज की मांग समाज के उच्च से उच्च सहित हर वर्ग मे लगातार बढ़ रही है। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि 2018 से माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान की शुरुआत की थी और सरकार हर वर्ष इसे पूरे सितम्बर माह में उत्साह पूर्वक मनाती है, उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से आज हम राज्य की मातृशक्ति को पोषण माह के अवसर पर पोषक तत्वों युक्त भोजन सहित विभिन्न विषयों पर भी जागरूक कर रहे है। उन्होंने मोटे अनाज की गुणवत्ता बताते हुए कहा की इससे युक्त भोजन महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पोषण व मजबूती देता है। कार्यशाला में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें आहार विशेषज्ञ के रूप में एम्स ऋषिकेश की चिकित्सक डॉ अर्चना द्विवेदी ने सही, पूर्ण व नियमित आहार सहित एनीमिया आदि विषय की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments