Thursday, June 19, 2025
Homeउत्तराखंड10 दिन के भीतर आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश DM

10 दिन के भीतर आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश DM

देहरादून। जिला चिकित्सालय में बल्ड बैंक स्थापित करना जिलाधिकारी सविन बंसल की सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार,  प्रत्येक 03 दिन में कर रहे हैं समीक्षा। कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन किया था जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान जब कई वर्षों से कार्यवाही गतिमान होने सम्बन्न्धी बात आई, तो जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को बल्ड बैंक की पत्रावली सहित तलब किया गया। विशेष टास्क गु्रप बनाकर युद्धस्तर पर की जा रही हैं कार्यवाही।   जिलाधिकारी ने बल्ड बैंक की स्थापना के लिए शासन स्तर पर समन्वय किया, जिनके प्रयासों से बल्ड बैंक हेतु उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण ईकाई देहरादून को कार्यदायी संस्था नामित किये जाने का शासनादेश 26 सितम्बर 2024 को हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को 10 दिन के भीतर आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष जिला चिकित्सालय में बल्ड बैंक संचालित किये जाने की तैयारी है, जिसके लिए युद्धस्तर पर पूर्ण कर किया जाएगा। जहां बल्ड बैंक बनने से मरीजों की जान बचाई जा सकेगी, वहीं उरने तीमारदारों को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments