Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप

बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप

देहरादून, । रविवार सुबह ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर घाव के निशान है। इसलिए उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक के शरीर पर कई घावों के निशान थे। जिसके चलते उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस  खोलिया का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments