Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडबदरीनाथ धाम में हुआ मुख्य कार्याधिकारी का भव्य स्वागत

बदरीनाथ धाम में हुआ मुख्य कार्याधिकारी का भव्य स्वागत

बदरीनाथ/जोशीमठ, । श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल आज बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे मंदिर में दर्शन के पश्चात मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण किया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यालय  सभागार में कर्मचारियों को संबोधित किया एवं समर्पित भाव से सेवा कार्य करने को कहा। इस अवसर पर‌ श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर  समिति सदस्य भास्कर डिमरी एवं अधिकारियों ने मुख्य कार्याधिकारी का स्वागत किया।इस अवसर पर धर्माधिकारी  राधाकृष्ण थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान, डिमरी पंचायत पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी एवं डिमरी समुदाय के प्रतिनिधि सहित तीर्थ पुरोहित तथा प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी  रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, संतोष  तिवारी लेखाकार भूपेंद्र रावत भागवत मेहता,अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे। इससे पहले मुख्य कार्याधिकारी कल देर शाम  जोशीमठ पहुंचे थे तथा आज प्रातरू श्री नृसिंह मंदिर में प्रातरूकालीन अभिषेक पूजा में शामिल हुए। उसके पश्चात मंदिर समिति कार्यालय तथा विश्राम गृह का निरीक्षण किया। जोशीमठ में नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी,प्रबंधक भूपेंद्र राणा,  पुजारी सुशील डिमरी पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व ईओ भगवती प्रसाद कपरुवाण, समीक्षा अधिकारी अनिल थपलियाल, नागेंद्र सकलानी, अनिल सकलानी, वेदाचार्य वाणीविलाश डिमरी आदि ने मुख्य कार्याधिकारी का स्वागत किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी श्री बदरीनाथ धाम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम  में रहेंगे उसके पश्चात श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ रवाना हो जायेंगे 16 अगस्त को मुख्य कार्याधिकारी श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments