Tuesday, June 24, 2025
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ सीट भाजपा की थी और रहेगी : भट्ट

केदारनाथ सीट भाजपा की थी और रहेगी : भट्ट

देहरादून, । भाजपा ने राहुल-खड़गे के आने को चुनावी लाभ लेने की कोशिश बताया, साथ ही दावा किया कि केदारनाथ सीट भाजपा की थी और रहेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम दौर की चर्चा होने के बाद सही समय पर विस्तार हो जाएगा।पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सवालों का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने कहा, कांग्रेस आलाकमान कभी देवभूमि पर संकट में नजर नहीं आता है। और तो और उनकी पार्टी प्रभारी को तो राज्य में आने का समय ही नहीं है, दिल्ली में बैठकर ही वह उत्तराखंड की समस्याओं को सुलझाने की सलाह बांट रही हैं। यह सही है कि कांग्रेस हाल के उपचुनाव में अपनी एक सीट बचाने और एक सीट बसपा से छीनने में सफल रही है । लेकिन इससे उनके नेताओं को अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, केदारनाथ की सीट भाजपा की थी और आगे भी भाजपा ही जीतने जा रही है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद, इस संबंध में प्रक्रिया जारी है। कई दौर की बातचीत के बाद अब सीएम की केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम दौर की चर्चा होनी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री उचित समय पर विस्तार की घोषणा करेंगे। वहीं पीएम से मिलने को लेकर लगाई जा रही अटकलों का पटाक्षेप करते हुए उन्होंने जवाब दिया कि प्रत्येक व्यक्ति पीएमओ से समय लेता है और उसी क्रमानुसार मुलाकात होती रहती है। हमारे प्रदेश के सांसदों, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं का मोदी जी से मिलना हम सबके लिए सम्मान की बात है । लिहाजा ऐसी शिष्टाचार बैठकों को अन्यथा लिया जाना ठीक नहीं है। मीडिया द्वारा मंत्रियों के अपने प्रभारी जिलों में नहीं जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, सभी मंत्री अपने अपने प्रभारी जिलों में जा रहे है और बैठकें लेकर जनता की समस्या का निस्तारण कर रहे हैं। अब तक मंत्रियों की मौजूदगी में सभी जिला योजना बैठकें भी संपन्न हो गई हैं। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट कर रहे हैं और संगठन को भी जानकारी दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments