Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह मलबा आ गया

बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह मलबा आ गया

मसूरी,। शहर में देर रात हुई बारिश के बाद सुबह मौसम सुहाना हो गया और कोहरा भी छा गया। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली और शहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई।  तेज बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह मलबा आ गया है। वहीं, पुरुकुल-किमाड़ी रोड पर भी मलबा आ गया, वहीं लंढौर मार्ग पर पुश्ते के नीचे जमीन धंसने से सड़क खोखली हो गई है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। बारिश से मालरोड़ में लगे केबल स्टोन कई जगह उखड़ गए हैं। इससे लोनिवि के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। पानी और मलबा आने से यातायात प्रभावित, हुआ है। वहीं बरसाती पानी ने नदी का रूप ले लिया और लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते रहे। उधर, शहर के होटल व्यवसायी आशीष गोयल ने बताया कि बारिश का असर पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ा है। कई पर्यटकों ने होटल की बुकिंग रद्द कर दी है। जिससे छोटे-बड़े होटलों में 50 फीसदी तक पर्यटक कम हो गए हैं। बुधवार को मसूरी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। इससे मौसम में ठंड बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments