Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तराखंडनवप्रभात के 27 एवं 28 जून को दो दिवसीय दौरा करेंगे

नवप्रभात के 27 एवं 28 जून को दो दिवसीय दौरा करेंगे

देहरादून। लोकसभा चुनाव के उपरान्त प्रदेश भर में जिला ब्लाक, नगर व बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने के लिए कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात प्रदेश भर के मुख्यालयों का दौरा करेंगे। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात के टिहरी एवं पौडी संसदीय क्षेत्रों में आने वाले जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग के आगामी दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों की जूम ऐप के माध्यम से मीटिंग आहुत की गयी। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नवप्रभात के 27 एवं 28 जून को दो दिवसीय दौरे के दौरान 2024 लोकसभा में हुई हार की जिलावार समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही भविष्य में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। कांग्रेस पार्टी जहॉ-जहॉ कमजोर स्थिति मे है वहां पर संगठन को और अधिक ऊर्जावान बनाने का प्रयास किया जायेगा तथा पार्टी संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाय इस पर काम किया जायेगा। जोशी ने बताया कि आने वाले समय में देशभर में राजनैतिक संघर्ष काफी तेज होने वाला है, जिसमें हमें मजबूती से तैयारी कर चुनाव लडना है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं तथा जहां कमी रह गयी है। उस कमी को कैसे दूर किया जाए इसी परिपेक्ष में नवप्रभात का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए इसी प्रकार से प्रत्येक जनपदवार भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जूम मीटिंग में अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठनध्प्रशासन मथुरादत्त जोशी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम बहुखण्डी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, दिनेश , मनीष राणा, उत्तम असवाल, कुवंर सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन भण्डारी, शक्ति जोशी, शशि प्रकाश भट्ट, साब सिंह सजवाण, मनोज पंवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments