Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलो-वोल्टेज की समस्या बनी किसानों की परेशानी का सबबः मोर्चा

लो-वोल्टेज की समस्या बनी किसानों की परेशानी का सबबः मोर्चा

विकासनगर, । ग्राम कुंजा ग्रांट-कुंजा-कुल्हाल-मटक माजरी एवं आसपास के किसानों की सिंचाई समस्या को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ग्रामीणों की सिंचाई संबंधी समस्या सुनी। किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा प्रत्येक ट्यूबवेल पर मोटर फुंक जाने की संभावना से एसपीपी (सिंगल फेस प्रीवेंटर) स्थापित की गई है, जिसमें 360 वोल्ट आने पर ही ट्यूबवेल्स काम करेंगे। अमूमन सभी ट्यूबवेल्स पर लगभग 300-320 तक वोल्टेज आ रही है, जिस कारण ट्यूबवेल्स संचालित नहीं हो पा रहे हैं।
जोकि किसानों के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सब बन गया है। मौके पर ही नेगी द्वारा यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार एवं विकासनगर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता यूपीसीएल एवं नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की, जिसमें अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया गया। उक्त समस्या के निराकरण हेतु स्टेबलाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। नेगी ने कहा कि यही हाल मेदिनीपुर, बुलाकी वाला, तिपरपुर, हसनपुर, जाटोवाला एवं इसके साथ-साथ डोईवाला, प्रेम नगर आदि क्षेत्रों का है। नेगी ने कहा कि लगभग 3 सप्ताह पूर्व विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंताओं को पत्र प्रेषित कर वोल्टेज बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया। मोर्चा किसी भी हालत में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। ग्रामीणों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद गालिब प्रधान, चै. मोनी, सुशील भारद्वाज, राकिब, नसीम, मुंतजिर, फारूक, शब्बीर, मोहम्मद अहमद, इदरीश, साबिर, आलियास, राजपाल, कालू,राशिद, मेहदी हसन, कालूराम, आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments