देहरादून, । भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि बेशक, लक्ष्य बड़ा है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओ की कठिन मेहनत से इसे हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि आज मोदी गारंटी से कोई वर्ग अछूता नहीं है, लेकिन कांग्रेस झूठे वादों की गारंटी दे रही है। उन्हें पहले अपने शासन वाले राज्यों में इन्हे लागू कर दिखाना चाहिए। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्री गौतम ने कहा कि हमने जनता के साथ मिलकर उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है । जनता की राय का संकलन किया जा रहा है कि वह किस तरह से विकास चाहती है। इसी जन अपेक्षा पर आधारित संकल्प पत्र ही भाजपा का घोषणा पत्र होगा जिसे हमारी नई सरकार अमलीजामा पहनाएगी। श्री गौतम ने कहा कि हमारा लक्ष्य भी बड़ा है, लिहाजा हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं को मेहनत भी कठिन करनी है। हम जब कहते हैं कि 5 लाख के अंतर से चुनाव जीतेंगे तो पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसे पूरा करने के प्रति अपने दायित्व को महसूस करता है।