Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडक्षेत्रों के निर्माण कार्यों को प्रदान की वित्तीय स्वीकृति : CM

क्षेत्रों के निर्माण कार्यों को प्रदान की वित्तीय स्वीकृति : CM

देहरादून, । मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कालाढुंगी के अंतर्गत बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कॉलोनी में नलकूप के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत ब्यानधुरा बाबा मंदिर तक पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र लालकुंआ के अंतर्गत लालकुआं में लाईन पार हाथीखाना, बंगाली कालोनी एवं 25 एकड़ आदि में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डी.पी.आर की स्वीकृति हेतु रूपये 01 करोड़, विधानसभा क्षेत्र कालाढुंगी के अंतर्गत बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कालोनी में नलकूप के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत तल्ला मानिला मंदिर स्थित विशेष अतिथि गृह के निर्माण हेतु रूपये 99 लाख, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अंतर्गत ग्राम सभा नाग गांव उत्तरकाशी माता रेणुका देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं चारदीवारी सिलेट बिछाना पी0सी0सी0 मार्ग की स्वीकृति हेतु रूपये 38 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत मड़मानले में जगन्नाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 20 लाख, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैंण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुन्दर गुफा कांडा, बज्यैंण मंदिर ढ़ाई ईजर, नन्दा देवी मंदिर दोफाड को पर्यटन के रूप में स्वीकृति हेतु रूपये 50 लाख, विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, दो कक्षों का निर्माण कार्य एवं मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत पंचमुखी गौशाला धाम बनने के काम के स्थायी रूप देने तथा सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमों से इसे पूरा करने हेतु रूपये 01 करोड़ तथा विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के अंतर्गत माधव सेवा विश्राम सदन हेतु रूपये 50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनारी में मुख्य सड़क से मल्ला गांव तक ट्रैक रूट व बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हेतु रूपये 93 लाख, विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अंतर्गत बगासूधार में रेन स्टे के निर्माण हेतु रूपये 39 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत ग्राम बड़ावे में स्टेशन से उन्डाणा लोधगाड़ मोटर मार्ग से विनतोला लटेश्वर मंदिर तक सी0सी0 मार्ग के निर्माण कार्य हेतु रूपये 88 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत झूलापुल से मानी टुण्डी तक सी0सी0 मार्ग कार्य हेतु रूपये 71 लाख, विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के अंतर्गत भगतोवाली में रविदास मंदिर, अम्बेडकर भवन के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 14 लाख, विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अंतर्गत मॉ भगवती मंदिर पॉखू का सौन्दर्यीकरण एवं कार पार्किंग एवं भनारगाड़ तक टिन शेडध्पुलिया निर्माण हेतु रूपये 96 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कालाढुंगी के अंतर्गत स्व0 हीरा बल्लभ भट्ट के नाम से ग्राम रोपड़ा (चैपड़ा) ज्योलीकोट में शहीद द्वारा के निर्माण हेतु रूपये 3 लाख, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत वार्ड खटीमा शहीद स्थल पर तिरंगा निर्माण के कार्य हेतु रूपये 48 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अंतर्गत मांजीगांव में आवासीय एवं कृषि सुरक्षात्मक कार्य तथा कुमणाई के मदनी खड्ड, किमाड़ी खड्ड एवं कृषि सुरक्षात्मक कार्य हेतु रूपये 36 लाख, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत नानकसागर बॉध के समीप स्थित शमशान घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 94 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र रूड़की के अंतर्गत जीवनदीप आश्रम, नन्द विहार से मुख्य मार्ग तक सडक का निर्माण तथा जीवनदीप एकेडमी गुरूकुलम विद्यालय परिसर में एक हॉल के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़ तथा विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत आर्य इण्टर कॉलेज देघाट के खेल मैदान को चाहरदीवारी का निर्माण व गेट के निर्माण हेतु रूपये 01 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र देहरादून के अंतर्गत गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, देहरादून की सराय द्वारा गरी, ध्निराश्रित व्यक्तियों को सराय, रहने,खाने, मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था हेतु संस्था को रूपये 25 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र चंपावत हेतु टनकपुर में मीडिया सेंटर एवं गेस्ट हाउस हेतु भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने हेतु रूपये 12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments