Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस पार्टी प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टीः मंत्री प्रसाद...

कांग्रेस पार्टी प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टीः मंत्री प्रसाद नैथानी

देहरादून। कांग्रेस के टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा एक कार्यकर्ता बैठक सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के होरावाला में आयोजित की गई। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। कांग्रेस पार्टी प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है परदेस में विकास की गंगा वही है आने वाला चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है अगर देश के अंदर कांग्रेस की सरकार बनती है तो बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को दूर कर महिलाओं के लिए युवाओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे कि आने वाले समय में बेरोजगारी दूर हो सके।
उन्होंने कहा प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार ने सहसपुर विधानसभा में उद्योग स्थापित किया वह सड़कों का जाल बिछाया। 70 प्रतिशत उद्योगों में लोगों को रोजगार प्रदान किया। आज प्रदेश को माफिया गुंडाराज खनन माफिया आदि हावी है। प्रदेश को बचाने के लिए देश को बचाने के लिए कांग्रेस को लाना अनिवार्य है। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए सहसपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार में जितना विकास हुआ है वह पूरे देश में एक मिसाल कायम करता है। हमारी सरकार ने सिडकुल पिटकुल आदि की स्थापना कर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार प्रदान कराया। आने वाले समय में भी हम इस क्षेत्र में विकास कार्य कर आएंगे। उन्होंने कहा टिहरी लोकसभा क्षेत्र का भाजपा प्रत्याशी कभी भी क्षेत्र के विकास के प्रति नहीं सोच सकता वह प्रत्याशी सैनिकों से बात नहीं करना चाहता। कभी क्षेत्र में आता नहीं, दुख में किसी के साथ खड़ा नहीं रहता ऐसे प्रत्याशी का सभी लोग बहिष्कार करें और कांग्रेस के पक्ष में मदान करें। बैठक को कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी सदस्य संजय जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष यामीन अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष अमित पंवार, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष रमेश चंद्र, समीना बेगम, अशोक नेगी, पूर्ण सिंह, मनोज रावत, बहादुर सिंह, शोभन सिंह नेगी, पूरन सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय राम कुकरेती ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments