देहरादून, । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न, एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराए जाने तथा इस निमित जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जानकारियों को साझा किया। जिलाधिकारी ने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में मतदान के लिए अवश्य समय निकालते हुए अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपना एवं अपने परिजनों के नाम वोटर लिस्ट में अवश्य देखने का अनुरोध किया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नही जुड़ा है तो वे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा लें। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी वर्गों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, ट्रांस्जेंडर से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने की अपील की। उन्होंने सभी नागरिकों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।