Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तराखंडसभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन : CS

सभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन : CS

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप तथा निर्देशांे के क्रम में प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए सहज, सुगम, सुखद तथा सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा मार्ग पर जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार करने हेतु सभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन दी है। पुलिस एवं परिवहन की संयुक्त टीमों को गत वर्षो में यात्रा सीजन के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं का डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिये गये हैं। आगामी चार धाम यात्रा को केजुअल्टी फ्री यात्रा बनाने के निर्देश दिये गये हैं। हैली सर्विसेज के रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने तथा साइबर क्रिमिनलस् पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने हेली सेवाओं की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये हैं। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु चेक पोस्ट पर ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। यात्रा के दौरान प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से बाय बैक बोटल की पहल को पूरे यात्रा मार्ग पर लागू किये जाने को कहा गया है। प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए सहज, सुगम, सुखद तथा सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा मार्ग पर जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार करने हेतु सभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन दी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन को अधिक से अधिक ऑनलाइन प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएस ने वीआईपी दर्शन के कारण जनसामान्य को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सुव्यवस्थित प्रबन्धन करने के निर्देश दिए हैं।
यात्रा मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं एवं रोड सेफ्टी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को रोड सेफ्टी से सम्बन्धित सभी पहलुओं विशेषकर क्रेश बैरियर लगवाने के प्रस्ताव शीघ्र शासन स्तर पर भेजने, पुलिस एवं परिवहन की संयुक्त टीमों द्वारा गत वर्षो में यात्रा सीजन के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं का डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments