Sunday, August 3, 2025
Homeउत्तराखंडअंब्रेला ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालया स्थापित करने के निर्देश

अंब्रेला ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालया स्थापित करने के निर्देश

देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु एक अंब्रेला ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालया स्थापित करने के निर्देश दिये।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु एवं उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए एक अंब्रेला ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालया स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राज्य में प्रचलित सभी ब्रांड्स के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, गुणवत्ता में सुधार करने, मानकीकृत पैकेजिंग सुनिश्चित करने और ब्रान्डिंग एवं विपणन करने हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था एवं अम्ब्रेला ब्रान्ड हाउस ऑफ हिमालया का एक कम्पनी के रूप में गठन गया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 08 दिसम्बर, 2023 को इंन्वेस्टर समिट के दौरान हाउस ऑफ हिमालया का लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रान्डिंग एवं बेहतर मार्केटिंग, स्थानीय हितधारकों यथाकृस्वंय सहायता समूहों, किसानों की आजीविका संवर्द्धन एवं लखपति दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति आदि दूरगामी सोच के आधार पर उत्पादों के वृहद् स्तर पर विपणन कच्चे माल की प्रतिपूर्ति क्पहपजंस डिजिटल मार्केटिंग मल्टीप्लस सेल चैनल आदि हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था को “कंपनी” के रूप में पंजीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि उत्तराखण्ड राज्य के ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालया को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments