Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड89 नर्सिंग अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

89 नर्सिंग अधिकारियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

टिहरी, । जिला पंचायत सभागार बोराडी नई टिहरी में आयोजित नर्सिंग अधिकारियों  को रोजगार ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह‘ में पहुंचे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद टिहरी के 113 में से 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा विकासखण्ड थौलधार के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र भमोरिखाल के भवन निर्माण कार्य लागत 60 लाख रूपये तथा सीएमओ कार्यालय परिसर में औषधि भण्डार गृह एवं सामुदायिक बहुउद्देशीय हॉल निर्माण कार्य लागत 44.58 लाख रूपये की दो योजनाओ का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपस्थित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आपकी नई पारी शुरू हो गई है, पूरे मनोभाव से अपनी सेवाएं लोगों को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आज 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, शेष 24 के प्रपत्रों की जांच होने के बाद शीघ्र ही उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहली सरकार है जो नियुक्ति पत्र देने आपके द्वार आ रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां नर्सिंग अधिकारियों के पहले 96 पद थे, जिन्हें बढ़ाकर 149 कर दिया गया है और यह काम हुआ डबल इंजन की सरकार में। नर्सिंग अधिकारियों को वर्षवार नियुक्ति दिये जाने में विधायकों की अहम भूमिका रही है। यह पहला विभाग है, जिसमें हर तरह के आरक्षित कोटे को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ नियम तय किये हैं, जिनमें 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाना, राज्य को पूर्ण साक्षर बनाना, प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी करना, राज्य को टीबी मुक्त करना है, जिसमें नर्सिंग अधिकारियों की अहम भूमिका है। राज्य को टीबी मुक्त बनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन एवं बैठक कर हर गांव में शिविर लगाना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments