Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीएम ने सम्मेलन की व्यवस्थाओं को चाक चैबन्ध बनाने के दिए निर्देश

डीएम ने सम्मेलन की व्यवस्थाओं को चाक चैबन्ध बनाने के दिए निर्देश

देहरादून, । 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक ग्राफिक एरा यूनिवसिटी कालेज में प्रस्तावित  आपदा प्रबंधन पर छठवीं विश्व सम्मेलन का आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं को चाक चैबन्ध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून , नगर निकाय डोईवाला को आवागमन रूट पर  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था बनाये रखने, एनएच, एनएचआई, लोनिवि के अधिकारियों को सड़क को सुगम बनाने, विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था, जलसंस्थान को पेयजल व्यवस्था के साथ ही पुलिस को आवागमन रूट, कार्यक्रम स्थल एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के स्थलों पर सुरक्षा सहित समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।   जनपद अवस्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में  28 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2023 तक देहरादून में प्रस्तावित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुंड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments