Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीजीपी ने दिये पीसीएस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

डीजीपी ने दिये पीसीएस अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

देहरादून, । ऊधमसिंह नगर में तैनात रहीं एक वरिष्ठ पीसीएस महिला अधिकारी पर वसंत विहार निवासी बुजुर्ग महिला से 55 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने देहरादून के एसपी यातायात को मामले की जांच सौंप दी गयी है।
66 वर्षीय अमेरिका एनआरआई अनिता भल्ला कहना है कि मामला 2019 का है। उन्होने कहा कि उनकी एक महिला मित्र के माध्यम से महिला पीसीएस अधिकारी जो उस वक्त उत्तराखंड परिवहन विभाग देहरादून में तैनात थी उनसे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे जान-पहचान बढ़ी और एक दूसरे पर विश्वास का रिश्ता बन गया। इसी दौरान एक दिन पीसीएस अधिकारी ने अपने परिवार में रुपयों की बेहद आवश्यकता बताई। उसने मजबूरी को समझते हुए अति-विश्वास में आकर ब्लैंक चेक काट कर पीसीएस अधिकारी को दिया, जिसके बाद अधिकारी ने चेक में 55 लाख रुपए भर अपने भाई के कम्पनी के एकाउंट में पेमेंट करा दी। अनिता भल्ला का कहना है कि पीसीएस अधिकारी पर उनका विश्वास ऐसा चुका था कि उन्होंने बिना गारंटी के ही आँख बंद कर ब्लैंक चेक थमा दिया,यही उनकी सबसे बड़ी गलती रही। जिसका हर्जाना वह 4 साल से 55 लाख जैसी बड़ी रकम वापस न मिलने के रूप में भुगत रही है। बुजुर्ग शिकायतकर्ता महिला ने डीजीपी से मुलाकात की और फिर उसके बाद देहरादून एसएसपी को भी अपना शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे को सौंपी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments