Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडध्वस्तीकरण की कार्यवाही को स्थगित किया जाए, धवस्तीकरण से पूर्व पुनर्वास की...

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को स्थगित किया जाए, धवस्तीकरण से पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था करें प्रशासनः नवप्रभात

विकासनगर, । कांग्रेस जनों ने पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस की अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नवप्रभात के नेतृत्व में तहसील विकासनगर के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून  को ज्ञापन प्रेषित कर विकासनगर में उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा प्रशासन के सहयोग से प्रस्तावित अवस्थी करण के दायरे में आने वाले  अति निर्धन वर्ग के लोगों के घरों को ध्वस्त करने की प्रस्तावित कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की है पूर्व मंत्री नवप्रभात ने इस मौके पर कहा कि जो परिवार इस भूमि पर बसे हुए हैं उन्हें बकायदा बिजली और पानी के कनेक्शन सरकार के द्वारा ही दिए गए हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इसी भूमि पर उनको आवास भी आवंटित किए गए हैं, इसलिए यह कार्यवाही न्यायोचित नहीं है स इसके साथ ही  प्रदेश में  देहरादून में  मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है, उक्त क्षेत्र भी देहरादून जिले में ही आता है स इसलिए उक्त परिवारों को भी नियमितीकरण के दायरे में लाना चाहिए।इसके साथ ही प्रशासन को उक्त प्रकरण में कोई भी कार्यवाही करने से पूर्व जो भी अंतिम बंदोबस्त हुआ है उसका भी संज्ञान लेना चाहिए स पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस नेता  नवप्रभात ने कहा कि प्रशासन को उक्त प्रकरण में किसी भी कार्यवाही को करने से पूर्व हल्द्वानी के वनभूल पुरा प्रकरण में दिए गए आदेश का भी संज्ञान लेना चाहिए जिसमें और सारी बातों के साथ-साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि जब तक संबंधित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती उनको उजाड़ा नहीं जाए  उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक से अधिक बार अपने संबोधन में इस बात को कह चुके हैं कि 2022 समाप्त होने से पहले प्रत्येक भारतीय परिवार के पास उसका अपना पक्का मकान और पक्की अपनी छत होगी स एक ओर माननीय प्रधानमंत्री भारत के बेघर  लोगों को अपना पक्का मकान देने का ख्वाब दिखाते हैं और दूसरी ओर, जो लोग पहले से बसे हुए हैं उन्हें उजाड़ने का नोटिस आ रहा है और तैयारी चल रही है नवप्रभात ने कहा कि जिस सोलर पावर प्लांट के लिए इतनी बड़ी आबादी को उजाड़ने की तैयारी चल रही है, उस प्लांट के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम के पास कोटी रोड पर आवश्यकता से बहुत अधिक भूमि खाली पड़ी है, अतः उक्त प्रोजेक्ट को कोठी रोड पर भी यू जे वी एन एल  लगवा सकता है  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने कहा कि प्रशासन को मानवता के हित में और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में लगभग समान प्रकरण में दिए गए आदेश के सम्मान में इस प्रकार की कार्यवाही को तुरंत स्थगित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी इस प्रकार के प्रकरणों का संज्ञान लेना चाहिए और पूरे प्रदेश में जहां भी इस प्रकार के प्रकरण हो सब के संबंध में एक समान नीति का निर्धारण करना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवप्रभात के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, विकासनगर शहर अध्यक्ष कितेश जयसवाल, ग्राम पंचायत सदस्य विनय जायसवाल, पीसीसी सदस्य संजय जैन, ग्राम प्रधान शबाना मलिक जाबिर मलिक, प्रदेश सचिव  विकास शर्मा विजय सूर्यांश एडवोकेट ( जिला अध्यक्ष सेवादल), एडवोकेट सरफराज अली, असद आरफी, हरबर्टपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, मोहम्मद नईम, सलमान, राजेश सिंघल, मोहम्मद अयूब, प्रदीप कुमार रेशमा, जुल्फिकार अली सलमान अली, लक्ष्मी देवी विमला देवी, खुर्शीद अहमद रेहाना, अभिषेक चैहान, पिंकी, मोहित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता गण तथा प्रभावित परिवारों के सदस्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments