देहरादून, । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में 6 फरवरी से लगातार आंदोलन चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर 13 मार्च को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विशाल प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि 13 मार्च को गैरसैण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा द्वारा प्रदेश महामंत्री, हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष, चमोली विरेन्द्र सिंह रावत, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के अध्यक्ष मुकेश नेगी, पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रमुख, चैखुटिया गणेश काण्डपाल एवं संजय शाह, को कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


