देहरादून, । उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने जोशीमठ क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सघन दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पुनर्वास एवं राहत कार्यों का जायजा लिया। कांग्रेस नेताओं ने जोशीमठ पहुंच कर भू-धंसाव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही भू वैज्ञानिकों, पर्यावरण विदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि जोशीमठ की वर्तमान स्थिति की तस्वीरें काफी भयभीत करने वाली हैं। जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने के साथ ही इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल जोशीमठ नगर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। देवेंद्र यादव ने जोशीमठ की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा यहां विकास के नाम पर विनाश हो रहा है जिस पर उन्होंने अपनी गहरी चिंता जताई और केन्द्र व राज्य सरकार से तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार से आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की।

