जोशीमठ, । ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने रविवार को देर शाम राहत शिविरों में जाकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। प्रभावितों ने कहा कि प्रशासन की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। अब हमारे मकान के बदले जमीन या उचित मुआवजा मिल जाए तो हम अपना अपना मकान बना लेंगे। आपदा प्रभावितों ने कहा कि मकान रहने लायक नहीं बचा है, अब सरकार पर ही आसरा है। शंकराचार्य ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। शंकराचार्य ने मनोहर बाग व सिंहधार में भी आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। उसके साथ शिष्य मुकुंदानंद जी महाराज भी मौजूद रहे।


