Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअंतरराज्यीय नशा गिरोह का भंडाफोड़

अंतरराज्यीय नशा गिरोह का भंडाफोड़

देहरादून/रुद्रपुर,। उत्तराखंड को नशे से बचाने के लिये ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में देर रात कुमाऊं एसटीएफ और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंह नगर के रुद्रपुर अंतर्गत थाना पुलभट्टा क्षेत्र से इलाके में सक्रिय अंतरराज्यीय नशा गिरोह का भंडाफोड़ कर एक शातिर ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है। एसटीएफ के मुताबिक, इस कार्रवाई में पुलभट्टा से लगते यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राकेश पुत्र सोहनपाल से करीब 139 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्त में आया सक्रिय नशा तस्कर राकेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग का रहने वाला है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। ऐसे में गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर के नशे के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। तस्कर की गिरफ्तारी की कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। एसटीएफ एसएसपी के अनुसार ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे ड्रग्स डीलर जो पड़ोसी राज्यों से अपने घरों में बैठकर उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं, उन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर ड्रग्स से कमाई उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी। पुलिस और एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से चार दिन पहले एक ऐसे ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, जो देहरादून में नशा तस्करों के नेटवर्क को उनकी डिमांड के अनुसार स्मैक और हेरोइन सप्लाई करता था। पुलिस की गिरफ्त में आए ड्रग माफिया मोनू उर्फ प्रदीप चौधरी के ऊपर घ्25000 का इनाम घोषित था। गिरफ्तार इनामी ड्रग पैडलर मोनू उर्फ रजनीश पुत्र प्रवीण चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर ग्राम मुंडीखीड़ी थाना रामपुर का रहने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments