Warning: include_once(/home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html): failed to open stream: No such file or directory in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2
कोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं, एहतियात बरतेंः डीएम - उत्तरांचल संचेतना
Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तराखंडकोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं, एहतियात बरतेंः डीएम

कोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं, एहतियात बरतेंः डीएम

देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका ने कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अपने कार्यालय कक्ष सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण के बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का परिपालन करवाने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सीएचसी, पीएचसी में निरीक्षण करते हुए मानकों का परिपालन करवायें। उप जिलाधिकाारियों को अपने-2 क्षेत्रों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से घबराने की आवश्यकता नही है बल्कि एहतियात बरते। उन्होंनंे जनमानस से अनुरोध किया कोविड संक्रमण से बचाव हेतु भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का उपयोग करने तथा कोविड के लक्षण दिखने पर जांच करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बूस्टर डोज लगवाने हेतु कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड जांच बढाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार उप्रेती, सहित उप जिलाधिकारी एवं एमओआईसी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments