Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडथाना प्रभारी की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे पूर्व विधायक चैंपियन

थाना प्रभारी की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे पूर्व विधायक चैंपियन

देहरादून, । पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर नशे में धुत होकर उनके बेटे के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद डालनवाला थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और थाने में इंस्पेक्टर से बदसलूकी करने और धमकाने के मामले में चौंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, अब चौंपियन ने सीएम धामी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। मालूम हो कि  डालनवाला थाना प्रभारी ने पूर्व विधायक चौंपियन के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। वहीं पूर्व विधायक का आरोप है कि बीते मंगलवार को डालनवाला थाना प्रभारी ने दिलाराम चौराहे के पास उनके पुत्र की गाड़ी रोककर उससे बदसलूकी की। चौपियन का आरोप है कि जब वे थाने पहंुचे तो डालनवाला निरीक्षक नशे में घुत था। उसने उनसे बात तक नही की। जिसके बाद उन्हांेने इस मामले में एसएसपी और डीजीपी से जांच की मांग भी की थी। उसके बावजूद उनके उपर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद चौपियन ने सीएम से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments