Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन नियुक्त होने पर भाजपा ने...

विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन नियुक्त होने पर भाजपा ने किया मंत्री गणेश जोशी का स्वागत

देहरादून, । भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी को राज्य विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का चेयरमैन नियुक्त होने पर शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य होगा फसल उत्पादन व मूल्य में वृद्धि से किसानों की आय दोगुना करना। इससे पूर्व बलबीर रोड कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पहुंचने पर गणेश जोशी का सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने राज्य विपडन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वह पीएम मोदी द्वारा दिये किसानों की आय दोगुनी करने और सीएम धामी के 2025 तक प्रदेश को श्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे। अपना विजन स्पष्ट करते हुए श्री जोशी ने कहा, हमारा फोकस होगा जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना, फसलों के उत्पादन में वृद्धि व उनका उचित मूल्य किसानों को मिले ऐसी व्यवस्था करवाना, खेती की नई तकनीक एवं उन्नत किस्म के बीज मुहैया करवाना । साथ ही मंडियों को हाईटेक करते हुए अनाज, सब्जी, गल्ला व फूल मंडियों को एक ही छत के नीचे लाना। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है प्रदेश में मिलैट्स फसलों व सेब, कीवी, अखरोट उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि की दिशा में कार्य करना, जिसके लिए राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किये जा रहे है।
श्री जोशी ने कार्यक्रम में स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए केंद्रीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं की अपेक्षा पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मंच संचालन में हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राजपुर विधायक खजान दास, देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, मुकेश कोली, नीरू देवी, पुनीत मित्तल, जोगेंद्र पुंडीर, कैलाश पंत, पुनीत मित्तल, कौस्तुभानंद जोशी, मनवीर चौहान, मेयर सुनील उनियाल गामा, आदित्य चौहान, नेहा जोशी, सिद्धार्थ अग्रवाल, कौस्तुभानंद जोशी, सीता राम भट्ट, रविन्द्र कटारिया, मधु भट्ट, डॉ इंदुबाला, उषा नेगी, मेयर अनिता ममगई समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर टपकेश्वर मंदिर से महंत भरत गिरी महाराज एवं गढ़वाल महासभा, पंजाबी महासभा, अधिवक्ता वर्ग, निगम पार्षद गण समेत पार्टी के महिला मोर्चा, किसान मोर्चा सहित विभिन्न मोर्चों प्रकोष्ठों व वर्गों की तरफ से गणेश जोशी का सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments