डोईवाला, । संदिग्ध एवं बाहरी लोगों की पहचान के लिए डोईवाला पुलिस ने भानियावाला मुस्लिम बस्ती में औचक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 32 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था। पुलिस ने तीन लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। डोईवाला कोतवाल राजेश साह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार तड़के पांच बजे भानियावाला मुस्लिम बस्ती में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने 55 मकानों में रह रहे 250 लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन चेक किया। इस दौरान 32 मकान मालिक ऐसे मिले, जिन्होंने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया था। पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक का 10- 10 हजार रुपये का चालान काटा। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तीन लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही संदिग्ध 15 दोपहिया वाहनों को कब्जे में लिया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।