Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedप्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों का फटकार लगाई

प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों का फटकार लगाई

ऋषिकेश, । शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सड़क निर्माण कार्यों में लेटलतीफी तथा अधूरी जानकारी के लिए अफसरों का फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण कार्य में विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। शनिवार को बैराज कैंप कार्यालय में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोनिवि के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न जगहों पर हो रहे सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली। सड़क निर्माण में देरी और आधी-अधूरी जानकारी देने पर फटकार लगाई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने को निर्देशित किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हफ्ते में तीन दिन सड़कों का निरीक्षण करने को कहा। जहां कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, उनमें शीघ्रता लाने को निर्देशित किया। कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हो चुका है, उनके निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सतीश, अपर सहायक अभियंता छबीलदास सैनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments