देहरादून, । दुपहिया की टक्कर से घायल व्यक्ति की तरफ से फर्जी हस्ताक्षर कर एसएसपी को शिकायत दे दी गई। इसका पता पीड़ित को लगा तो उन्होंने परिचित महिला अधिवक्ता के पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि राजकुमार निवासी मोथरोवाला ने तहरीर दी। कहा कि उनका बीते 17 अगस्त को इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में दुपहिया से एक्सिडेंट हुआ। इसका उन्होंने लालपुल पुलिस चौकी के पास उपचार कराया। कहा कि वह निरंजनपुर स्थित प्रिंटिंग प्रेस के कानूनी पैरोकार हैं। वहां प्राची जैन प्रेस के चेक बाउंस से जुड़े केस देखती है। प्राची का पति संदीप जैन प्रेस में काम करता है। आरोप है कि उसने घटना के बाद पीड़ित का मेडिकल कराया। डाक्टर ने एक्सरे कराने के लिए लिखा। आरोप है कि अस्पताल में उनकी जगह किसी अन्य का एक्सरे कराया गया। आरोप है कि इसके बाद संदीप ने एसएसपी कार्यालय में उनकी तरफ से एक तहरीर दी। जिस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए। पीड़ित को तहरीर देने के बारे में बताया तक नहीं गया। तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

