Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड‘तस्वा’ ने देहरादून में खोला एक्सक्लुजिव स्टोर

‘तस्वा’ ने देहरादून में खोला एक्सक्लुजिव स्टोर

देहरादून। जाने-माने फैशन डिज़ाइनर तरूण टहलियानी और आदित्य बिरला फैशन एण्ड रीटेल की ओर से एथनिक मैन्सवियर ब्राण्ड तस्वा ने देहरादून में अपना पहला स्टोर खोला है। स्टोर का उद्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने किया। इस मौके पर इंडीविनिटी क्लोदिंग के क्रिएटिव डायरेक्टर तरुण टहलियानी एवं तस्वा के सीईओ संदीप पाल भी मौजूद थे। राजपुर रोड़ पर 3376 वर्गफीट में फैला तस्वा स्टोर बेहद भव्य इंटीरियर से सजाया गया है, जहां पुरूषों के लिए उच्च गुणवत्ता के एथनिक परिधान सुलभ कीमतों पर उपलब्ध होंगे। जहां शहर के पुरूष त्योहारों एवं शादियों के सीज़न के लिए अपनी पसंद के एथनिक परिधान चुन सकेंगे। कलेक्शन में कुर्ता, बुंदी, शेरवानी, बंदगला, अचकन, चूड़ीदार, अलीगढ़ी एवं अन्य परिधानों की व्यापक रेंज मौजूद है, जो अपने शानदार डिज़ाइनों, पारम्परिक कारीगरी के साथ शहर के उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगी। इन परिधानों को सिल्क से लेकर कॉटन और ब्रॉकेड तक हर तरह के फैब्रिक में तैयार किया गया है। इसके अलावा स्टोर में एक्सेसरीज़ जैसे साफा, सपरेच, ब्रोच, पॉकेट स्क्वेयर, बटन, सेहरा, स्टोल, शॉल और फुटवियर भी उपलब्ध हैं। कलेक्शन को इकत प्रिन्ट, बनारसी कारीगरी, चिकनकारी में खूबसूरती से सजाया गया है, इसमें पेस्टल कलर्स जैसे मिंट ग्रीन, आइवरी और सॉल्मन पिंक से लेकर सॉफ्ट यैलो, डीप ब्लू और ट्रॉपिकल कलर्स तक हर तरह के शेड शामिल हैं। स्टोर का डिज़ाइन और डेकोर तरुण टहलियानी के ‘भारतीय आधुनिक’ डिज़ाइन मूल्यों से प्रेरित है और भारतीय उपभोक्ताओं की अभिव्यक्ति करता है, जो आज अपनी पसंद को बहुत अधिक महत्व देते हैं। ब्राण्ड तस्वा के दृष्टिकोण के अनुरूप नए स्टोर को लक्ज़री मटीरियल जैसे लकड़ी, ब्रास और राजस्थानी आर्कीटेक्चर से सजाया गया है, जो आपको भारतीय परिधानों की नई दुनिया में ले जाता है। तस्वा का देहरादून स्टोर आधुनिकता और परम्परा का बेहतरीन संयोजन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments