Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडजनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 75 शिकायतें हुई दर्ज

जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 75 शिकायतें हुई दर्ज

देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्यतः भूमि पर अवैध कब्जे, रूकी हुई पेमेन्ट दिलाने, कालोनी में सुरक्षा गेट लगवाने, प्लाॅट में मकान निर्माण, मेडिकल क्लेम दिलाने, दाखिला खारिज करवाने, भू-माफियाओं की मनमानी पर रोक लगवाने, राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा अवस्था पेंशन, आर्थिक सहायता दिलाने, नाला बंद करने, अतिक्रमण हटाने, आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर का पुनःनिर्माण, बैंक रिकवरी, पुस्ता गिरने, जलभराव से निजात दिलाने, बिजली का बिल अधिक आने, सिंचाई की नहरे ठीक न होने, आदि शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों तहसीलों से संबंधित रही। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने भूमि, पुस्ता, जल भराव, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का मौका मुआवना करते हुए निस्तारण करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही अधिकारियों को निदेर्शित किया कि जिन शिकायतों का जनसुनवाई में मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उन शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया कि संबंधित अधिकारी शिकायत पटल कलेक्ट्रेट से अपने विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देख लें तथा जिन विभागों की शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है वह यथाशीघ्र शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें, शिकायतों को हल्के में लेने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।  जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0 व रा0) के.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस. के बरनवाल, सहायक आयुक्त नगर निगम,  प्रशिक्षु आई ए.एस वरूणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती, सिंचाई, लोनिवि, स्वास्थ्य, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, खेल, शिक्षा सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारीध्कार्मिक उपस्थित रहे तथा एसडीएम डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments