Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा उत्तराखंड आइकन अवार्ड दिया गया

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा उत्तराखंड आइकन अवार्ड दिया गया

देहरादून,। देहरादून के एक निजी होटल में प्रीमियर अवार्ड शो, उत्तराखंड आइकन अवार्ड का आयोजन किया गया। यह अवार्ड शो डिस्कवर उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा संचालित किया गया। इस अवार्ड नाइट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि थे, साथ में दुर्गेश्वर लाल पुरोला विधायक, विवेक चैहांन डेप्युटी डायरेक्टर टूरिज्म बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ’निश्चित रूप से यह अवार्ड राज्य के लोगों एवं समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर अपने काम सेवा के लिए उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी को सम्मानित किया गया जो अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में आदर्श स्थापित कर रहे हैं एवं हमारे उत्तराखंड के नाम रोशन कर रहे है।  शो में शहर के जाने माने नाम सहित समाज सेवक चीनी क्वात्र, तनु रावत, शो के आयोजक आशुतोष मिश्रा, वेदिका मिश्रा, अक्षय शाह, केशव ठाकुर, अमित गर्ग एवं सभी स्पॉन्सर्स जिन्होंने इस कार्यक्रम सफल बनाने में योगदान दिया है उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments