Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडडीएम ने की समिति गठित

डीएम ने की समिति गठित

देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न सड़क मार्ग पर जगह-जगह बाधाओं व अव्यवस्थित पार्किंग तथा भवन निर्माण सामग्री के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है के फलस्वरूप आम जन-मानस को आवागमन में असुविधा एवं दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।जिलाधिकारी ने सड़क मार्गों से इस प्रकार की बाधाओं को हटाने, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स एवं माॅल्स व दुकानों की निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाने की सुनिश्चिता के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है समिति में अपर नगर आयुक्त नगर निगम, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, अधि0 अभि0 लोनिवि प्रान्तीय खण्ड, अधि0 अभि0 एमडीडीए को सदस्य नामित किया गया है।जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को सघन अभियान चलाकर संबंधित शाॅपिंग काम्प्लेक्स एवं माॅल्सध् दुकानदारों को ग्राहकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही किनारे से किनारे की सफाई हेतु संबंधित संस्थानों भवन स्वामियों के विरूद्ध चेतावनी उपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा समिति को प्रत्येक सोमवार कलेक्टेªट स्थित सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरान्त समीक्षात्मक बैठक करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments