Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना के 239 नए मरीज मिले, दो संक्रमितों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 239 नए मरीज मिले, दो संक्रमितों की मौत

देहरादून, । उत्तराखंड में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना के 239 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। 264 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1639 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 115, अल्मोड़ा में पांच, चमोली में दो, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 40, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में एक, यूएस नगर में 12 और उत्तरकाशी में 23 नए मरीज मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद तीसरी लहर के बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 303 हो गई है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1401 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1517 की रिपोर्ट आई। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments