देहरादून, । अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ शपथ लेने के बाद रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी।अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में रूम टु रीड संस्था की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से मुख्य बाजार तक रैली निकाली। सेलाकुई बाजार में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। पीटीए अध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर युवा क्षणिक उन्माद में आकर नशे का सेवन करने लगते हैं। नशा समाज का पतन की ओर ले जाता है। रैली में एसएमसी अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, रूम टु रीड से रुचि, कुसुम, अनीता आदि शामिल रहे। दूसरी ओर सारथी फाउंडेशन की ओर से हरबर्टपुर स्थित तिब्बती विद्यालय में नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। फाउंडेशन के संस्थापक योगेश वर्मा ने कहा कि सुखमय जीवन और स्वस्थ, स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए नशे से दूर रहना जरूरी है। इस दौरान सुलोचना देवी, सायरा, प्रभा, नीरू, जुबैर, मुस्तकीम, पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।

