देहरादून, । बलूनी क्लासेस की नई शाख हंस एनक्लेव बालावाला में शुरू हो गई है। अभी यहा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं क्लासेस के लिए कोचिंग कराने का प्रावधन है। शाखा प्रबंधक विपिन बलूनी ने बताया कि बालावाला और इसके आस-पास के छात्रा-छात्राओं को नेहरू कॉलेानी मौजूद केन्द्र तक पहुंचने में कापफी कठिनाइयां उठानी पड़ती थी। इसे देखकर यहां नई शाखा खोली गई है।