Warning: include_once(/home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html): failed to open stream: No such file or directory in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2

Warning: include_once(): Failed opening '' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php74/usr/share/pear') in /home/u445257189/domains/uttaranchalsanchetna.com/public_html/index.php on line 2
सचिव मीनाक्षी सुंदरम के भू माफियाओं से संबंधों की हो जांच, मोर्चा ने किया प्रदर्शन - उत्तरांचल संचेतना
Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडसचिव मीनाक्षी सुंदरम के भू माफियाओं से संबंधों की हो जांच, मोर्चा...

सचिव मीनाक्षी सुंदरम के भू माफियाओं से संबंधों की हो जांच, मोर्चा ने किया प्रदर्शन

विकासनगर, । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव ध्प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम (आईएएस) के भू- माफियाओं से संबंधों, इनकी अकूत संपत्ति की जांच एवं इनको मुख्यमंत्री टीम से निकाल बाहर करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड़ को सौंपा। नेगी ने कहा कि  मुख्यमंत्री श्री धामी की टीम में शामिल भ्रष्टाचार रूपी धुआंधार बैटिंग करने वाले सचिव (सचिव मुख्यमंत्री) मीनाक्षी सुंदरम एवं इनके परिजनों करीबियों के भू माफियाओं से संबंधों, फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद-फरोख्त, जबरन ओने-पौने दामों में दलितों की भूमि कब्जाने, जिलाधिकारी हरिद्वार रहते हुए इनके द्वारा किए गए काले कारनामे एवं इनके द्वारा जमीन से जुड़े मामलों में दिए गए निर्णय, आदेशों की गहन जांच पड़ताल की जानी चाहिए, जिससे प्रदेश को इन जैसे भ्रष्ट अफसरों से बचाया जा सके।
नेगी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में तहलका मचाने वाली इतनी बड़ी घटनाध् न्यूज सरकार के कानों तक नहीं पहुंच पाई या फिर सरकार अपने लाडलेध् कमाऊ पूत सचिव को बचाना चाहती है। ’नेगी ने कहा कि मई 2022 में इनके ससुर के खिलाफ हरिद्वार के एक भूमाफियाध् गैंगस्टर तोमर से नजदीकियां एवं जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में दादरी, ग्रेटर नोएडा थाने में 420,467, 468, 471 एवं 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है, जोकि इनकी भू माफियाओं से नजदीकी की पुष्टि करता है द्य’ वैसे कई अधिकारी और भी  हैं, जो इस कारनामे में शामिल हैं। नेगी ने कहा कि सुशासन एवं भ्रष्टाचार मिटाने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार ने अब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अपनी टीम से बाहर नहीं किया, जिससे प्रतीत होता है कि सरकार सिर्फ  जनता को गुमराह कर रही है। घेराव प्रदर्शन में दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, नरेन्द्र तोमर, के.सी. चंदेल,  राम प्रसाद सेमवाल, अकरम सलमाी, मुजीब उर रहमान सलीम, भगत सिंह नेगी, विनोद जैन,  सुशील भारद्वाज, अंकुर चैरसिया, सत्येंद्र रावत, सफदर अली, सलीम मिर्जा,गोविंद नेगी, दिनेश राणा, अमित कुमार, सतीश सेमवाल ,प्रवेश सायरा बानो, तारा नेगी, ,चै.मामराज, जय देव नेगी, जयपाल सिंह, मुकेश पसबोला, किशन पासवान, नीरज कुमार,  जाबिर हसन, संतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, रवि गुलेरिया, निर्मला देवी, भागवत बिष्ट, देव सिंह चैधरी, मदन, राजेश्वरी क्लार्क, सुनील कुमार, अवतार सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments