विकासनगर, । दुर्गा मंदिर तेलपुरा अटक फार्म में शनिवार को गोरखा समाज की ओर से विधायक सहदेव पुंडीर का सम्मान किया गया। समारोह में करीब डेढ़ सौ लोगों के भाजपा में शामिल होने का दावा किया गया। विधायक ने कहा कि गोरखा समाज का इतिहास शौर्य का रहा है।
विधायक पुंडीर ने कहा कि आजादी के बाद से ही गोरखा समाज भारत के साथ एकजुट होकर रहा। इस समाज के लोगों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है। भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट के नाम पर कई उपलब्धियां दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि एक गोरखा हजार दुश्मनों पर भारी पड़ा है। कहा कि गोरखा समाज के बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल होने से पार्टी संगठन को भी मजबूती मिलेगी। इस दौरान गोरखा समाज के मुखिया संजय थापा, पवन थापा, सुखदेव फर्स्वाण, यशपाल नेगी आदि मौजूद रहे।

