देहरादून, । देहरादून में डेंगू निरोधात्मक माह के तहत आशा कार्यकर्तियो के माध्यम से जिलेभर में अभियान चलाया गया। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा घर घर जाकर जन सामान्य को जागरूक किया गया। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि विगत वर्षों के डेंगू प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है। नगर निगम के साथ मिलकर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है। नगर निगम के द्वारा लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में छिड़काव एवं फागिंग की जा रही है। दून में इस साल अभी तक कोई भी डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है।