Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडबच्चों के संस्कार में डालना होगा पर्यावरण संरक्षणः ऋतु खंडूडी

बच्चों के संस्कार में डालना होगा पर्यावरण संरक्षणः ऋतु खंडूडी

देहरादून, । विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के तत्वावधान में लोकल एक्शन ऑन क्लाइमेट चेंज विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर देश के प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे, मेधा पाठकर सहित कई अन्य समाजसेवी, वैज्ञानिक, शोधकर्ता वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम के साथ जुड़े।देहरादून में कौलागढ़ स्थित आईआईएसडब्ल्यूएसी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ,लोकल एक्शन ऑन क्लाइमेट चेंज विषय पर अपने वक्तव्य रखें। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति मंच एवं आईआईएसडब्ल्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गयाद्य इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ एम मधु ने संस्थान द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों से अवगत करायावही सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति मंच के अध्यक्ष प्रदीप बहुगुणा ने अपने पिता से जुड़े संस्मरणों को साझा किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु मनाया जाता हैद्य पर्यावरण की गिरावट के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बेहतर भविष्य बनाने में सकारात्मक पर्यावरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता हैद्य उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में और आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय स्थिरता और सतत विकास के दोनों मुद्दे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लिए मुख्य रहेंगेद्य उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार और समाज दोनों को समन्वित कदम उठाने की आवश्यकता हैद्य इस अवसर पर आयुर्वेदिक संस्थान के कुलपति सुनील जोशी, वीके बहुगुणा, डीवी सिंह, विवेक खंडूड़ी, डॉ रमा पाल, रिधिमा बहुगुणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments