Friday, October 17, 2025
Homeउत्तराखंडमोदी सरकार के ”8 साल बेमिसाल” के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मोदी सरकार के ”8 साल बेमिसाल” के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

देहरादून, । केन्द्र की मोदी सरकार के ”8 साल बेमिसाल” को लेकर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में आहुत की गयी। जिसमें कार्यक्रमों की योजना रचना व इस आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही उपलब्ध्यिों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए दिशानिर्देश दिये गये। साथ ही सभी कार्यक्रम मण्डलों तक आयोजित करने की बात कही गयी। ”8 साल बेमिसाल” के ये कार्यक्रम सभी जिले केन्द्रों पर रैलियों, जनसभा, जनसंपर्क के रूप में किये जायेंगे। जिसमें सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष 75 घंटे का जनसंपर्क करेंगे। कार्यक्रम जो आयोजित किये जाने हैं उनकी रूप रेखा इस प्रकार बनाई गयी।विधायक व जनप्रतिनिधि बैठक 13 जून को होगी। 6 जून प्रत्येक मंडल पर किसान मोर्चा द्वारा चौपाल का आयोजन किया जायेगा। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया जायेगा। महिला सम्मेलन प्रत्येक मंडल में आयोजित किये जायेंगे। 6 जून को अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा अंबेडकर चौपाल प्रत्येक मंडल पर आयोजित की जायेगी। 6 से 8 जून को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा परिवारों से संपर्क किया जायेगा। 7 जून को जनजातीय मोर्चा द्वारा भगवान बिरसा मुडा सम्मेलन आयोजित किये जायंेगे। 9 जून को ओबीसी मोर्चा द्वारा मंडलों पर चौपाल आयोजित की जायेगी।
13 से 15 जून को 252 के 252 मंडलों पर युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली की जायेगी। 1 से 15 जून तक मंडल के प्रदेश स्तर तक पदाधिकारी, विधायक सांसद सभी जनप्रतिनिधि 75 घंटे जनसंपर्क कर केन्द्र सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साथ ही लाभार्थियों को उनका हक मिलने में यदि कहीं कमी रह गयी हो तो उसको दूर करने का भी कार्य करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महामंत्री कुलदीप कुमार, महामंत्री सुरेश भट्ट, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने भी अपने कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप देने के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments