Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तराखंडहरकी पैड़ी पर लगा कूड़े का ढेर, भीड़ के आगे फेल हुई...

हरकी पैड़ी पर लगा कूड़े का ढेर, भीड़ के आगे फेल हुई नगर निगम की व्यवस्था

हरिद्वार, । धर्मनगरी हरिद्वार में साफ सफाई के बड़े-बड़े दावे करने वाले नगर निगम के दावों की पोल 2 दिन में आई भीड़ ने ही खोल कर रख दी है। आलम यह है कि हरकी पैड़ी पर बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर स्नान के दिन भी कूड़े के ढेर धर्मनगरी की गरिमा को शर्मसार कर रहे थे। बीते 2 दिन से ना केवल हरकी पैड़ी बल्कि बाजारों में भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही।धर्मनगरी हरिद्वार की सड़कों को कूड़ा मुक्त करने के लिए नगर निगम बीते कुछ समय से लगातार प्रयासरत है। निगम का दावा है कि शहर की सड़कों पर अब कूड़ा नजर नहीं आएगा। साथ ही निगम कर्मी घर और दुकानों पर जाकर कूड़ा एकत्र करेंगे। इसके अलावा हरकी पैड़ी की महत्ता को देखते हुए नगर निगम दावा करता है कि सामान्य दिनों में दिन में 3 बार और पर्व एवं भीड़भाड़ वाले शनिवार, रविवार को चार बार कूड़ा उठाने की व्यवस्था है। लेकिन सोमवार को सामने आई कुछ तस्वीरों ने नगर निगम के दावों की हवा निकाल दी।सोमवार को हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर हर की पैड़ी क्षेत्र में ही कूड़े का अंबार लगा दिखा। घंटों की देरी से निगम कर्मी कूड़ा उठाने पहुंचे तो वह भी गाड़ी पर ऐसा लादा गया कि जिन सड़कों से गाड़ी गई वहां कूड़ा गिरता रहा। नगर निगम के इन वाहनों में कूड़े को ढक कर ले जाने तक की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि अभी भी सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान है। लेकिन अधिक भीड़ आ जाने के कारण व्यवस्था थोड़ी चरमरा गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular

Recent Comments