Saturday, March 15, 2025
Homeराष्ट्रीयब्रिटेन की संसद में उठा बुलडोजर का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री बोले- टुकड़े-टुकड़े...

ब्रिटेन की संसद में उठा बुलडोजर का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा बदनाम

नई दिल्ली । पिछले कुछ हफ्तों में बुलडोजर की चर्चा जोरों पर रही है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के भारत दौरे के दौरान गुजरात में जेसीबी प्लांट में मशीन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी। यूपी में अपराधियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ बुलडोजर के इस्तेमाल की चर्चा अब ब्रिटेन में भी होने लगी है। नॉटिंघम ईस्द से सांसद ने संसद में बुलडोजर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी (मोदी की गवर्निंग पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों पर गिराने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर रही है। ब्रिटेन के सांसद के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजी ने अपने ट्वीट में कहा ‘मैं उस युवा ब्रिटिश सांसद को दोष नहीं देता जो सच्चाई से अनजान है और भारत की नकारात्मक छवि पेश करता है। यह टुकड़े-टुकडे गैंग की ओर से शुरू किए गए नकारात्म अभियानों का परिणाम है, जिसका एक मात्रा उद्देश्य देश की बड़ी उपलब्धियों को बदनाम करना है। नरेंद्र मोदी सरकार भारत में कानून के शासन में विश्वास करती है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments